पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, जानिए सबसे पहले आप

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में जारी चौथे मुकाबले में 39 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने इन रनों के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाली भारत की चौथी बल्लेबाज बनीं है।

मंधाना से पहले मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और हरमनप्रीत कौर 2500 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज

मिताली राज – 7623
अंजुम चोपड़ा – 2856
हरमनप्रीत कौर – 2664
स्मृति मंधाना – 2505*

मंधाना ने अभी तक खेले 65 वनडे मैचों में 41 के अधिक की औसत से यह रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक और चार शतक भी ठोके हैं।

बात भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की करें तो मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारती की शुरुआत निराशाजनक रही। शेफाली वर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। इसके बाद मंधाना भी रन बनाने से जूझ रही थी, मगर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आई दीप्ति शर्मा नें मंधाना से दबाव कम करते हुए दूसरे छोर से रन बनाए। वह 40 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटी।
मंधाना ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (सी), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (डब्ल्यू), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन

Related Articles

Back to top button