यूक्रेन से आने वाले छात्रों का स्मृति ईरानी ने किया ‘एयरहोस्टेस’ के अंदाज में स्वागत, कहा, अपने घर में…

यूक्रेन में रूस के हमले के बीच भारतीयों को निकालने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में कई बार उच्च स्तरीय बैठक बुलवाई। इसके बात चार केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के चार पड़ोसी देश पहुंचे जहां से छात्रों और अन्य लोगों को ऑपरेशन गंगा के माध्यम से वापस लाया जा रहा है।

वहीं जब एक विमान भारतीय लोगों को लेकर पहुंचा तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनका ‘एयरहोस्टेस’ के अंदाज में स्वागत किया।स्मृति ईरानी ने विमान में सवार लोगों से उनकी ही भाषा में बात की। जो लोग केरल से थे उनसे मलयालम में, पश्चिम बंगाल के लोगों से बंगाली में  और गुजरात के लोगों से गुजराती में बात की। उन्होंने यूक्रेन से वापस आने वाले लोगों से कहा, ‘अपने घर में आपका पुनः स्वागत है।’
यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को विशेष राजदूत बनाकर भेजा गया है। इसमें किरण रिजिजू, जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं. वायुसेना को भी इस काम में लगाया गया है। वायुसेना के ग्लोबमास्टर सी 17 विमान से भी लोगों को भारत वापस लाया गया। वीके सिंह जब वापस लौट रहे लोगों से मुखातिब हुए तो विमान के अंदर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगने लगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि सभी को सुरक्षित निकालना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि यूक्रेन में अब भी लोग फंसे हैं। इसमें परेशानी यह है कि कई लोग अभी यूक्रेन की सीमा से बाहर नहीं निकल पाए हैं और वहां जाना हम लोगों के लिए भी बहुत मुश्किल है। लेकिन सब को बाहर निकाला जाएगा।’

Related Articles

Back to top button