रेड साड़ी में श्रद्धा आर्या ने लगाई डांस फ्लोर पर आग, देख पागल हुए लोग
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) 16 नवंबर को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) संग शादी के बंधन में बंध गईं. हालांकि, श्रद्धा शादी (Shraddha Araya Wedding) के कुछ दिनों बाद ही मुंबई वापस लौट आईं और अपने शो की शूटिंग शुरू कर दी.
शादी के बाद पहली बार श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) किसी रेड कारपेट इवेंट में शामिल हुईं हैं. दरअसल हाल ही में श्रद्धा (Shraddha At Zee Rishtey Awards) ज़ी रिश्ते अवार्ड्स 2021 की नॉमिनेशन पार्टी में पहुंचीं, जहां उनके और भी को-स्टार्स मौजूद थे. श्रद्धा ने सभी के संग जमकर मस्ती की. इस दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.
इस इवेंट में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Red Saree) रेड साड़ी, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और लाल चूड़ा पहने पहुंचीं. श्रद्धा (Shraddha Arya Look) ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों का बन बना रखा था.
इस लुक में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Beautiful Look) बेहद खूबसूरत लगीं. एक्ट्रेस के इस लुक से फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है. वायरल हो रही तस्वीरों में श्रद्धा (Shraddha Arya Newly Wed) के चेहरे पर साफ न्यूली वेड्स वाला ग्लो देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस की कुछ वीडियो भी सामने आईं. वीडियो में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Dance) जमकर अपने को-स्टार्स के संग डांस कर रही हैं.