अमेरिका में हुई शिवा राजकुमार की सफल सर्जरी, इस गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, जानिए हेल्थ अपडेट

कन्नड़ अभिनेता शिवा राजकुमार को लेकर कुछ वक्त पहले खबरें आईं कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं और अमेरिका में उनकी सर्जरी होनी है। यह सुनकर फैंस की चिंता बढ़ गई। इसके बाद शिवा राजकुमार की तरफ से मीडिया बातचीत में कहा गया कि वे बीमार हैं और उपचार के लिए अमेरिका भी जा रहे हैं। लेकिन, यह बीमारी कैंसर नहीं है, बल्कि सही बीमारी का अभी पता नहीं चला है। फिलहाल न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अभिनेता शिवा राजकुमार की हेल्थ को लेकर खबर आई है कि अमेरिका में उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है।

निकाला गया कैंसरग्रस्त पित्ताशय
पीटीआई के मुताबिक अमेरिका में सर्जरी के दौरान कन्नड़ अभिनेता का कैंसरग्रस्त पित्ताशय निकाला गया है। इसकी जगह अभिनेता के एक आर्टिफिशियल पित्ताशय लगाया गया है। अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में सर्जरी के बाद अभिनेता का पित्ताशय निकाला गया है। उनका ऑपरेशन करने वाले सर्जन ने यह जानकारी दी है। डॉ मुरुगेश मनोहरन ने कहा कि अभिनेता की आंत का इस्तेमाल करे एक कृत्रिम पित्ताशय बनाया गया और वह लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button