‘शिवसेना-यूबीटी ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा’, आदित्य ठाकरे ने अखिलेश की सपा को बताया BJP की बी टीम
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों के बीच विवाद शुरू हो गया। शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से हिंदुत्व का मुद्दा उठाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी ने गठबंधन से अलग होने का एलान किया। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी पर पलटवार किया। उन्होंने सपा को भाजपा की बी टीम बताया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) हिंदुत्व के साथ है।
सपा नेता पर आदित्य ठाकरे का पलटवार
सपा नेता अबू आजमी पर पलटवार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, “मैं इस पर कोई बयान नहीं देना चाहता हूं। अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सपा महाराष्ट्र में कभी कभी भाजपा की बी टीम के तौर पर काम करती है। हमारा हिंदुत्व ‘हृदय में राम और हाथ को काम’ के बारे में है। हमारा हिंदुत्व सभी को एक साथ लेकर चलने के बारे में है।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के दावों का समर्थन करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, “जनता की एक ही मांग है कि, यहां बैलेट पेपर पर मॉक पोल हो। मॉक पोल से कुछ नहीं बदलेगा, न तो सरकार बदलेगी और न ही जनादेश। लेकिन हमें सच्चाई पता होगी। यह देश ‘सत्तामेव जयते’ पर नहीं, ‘सत्यमेव जयते’ पर चलता है। यह मुख्य चुनाव आयुक्त हैं जो सत्तामेव जयते पर काम करते हैं।”
ममता बनर्जी के बयान पर आदित्य ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए इच्छुक वाले बयान पर भी आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “विपक्षी गठबंधन इंडिया देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है। चाहे लोकसभा हो या विभिन्न राज्य, हमारा गठबंधन हमारे संविधान और लोगों की आवाज के लिए लड़ रहा है। ममता दीदी हमारी करीबी है। वह एक अच्छी नेता हैं। केजरीवाल साहब अब दिल्ली में चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसलिए इन सभी नेताओं को एक दूसरे से बात करनी चाहिए।”