मुंबई में शिवसेना और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी को दिया बड़ा झटका , जानिए आप भी…
मुंबई में बीजेपी को शिवसेना और कांग्रेस ने मिलकर जोरदार झटका दिया है. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनावों में कांग्रेस के सिद्धार्थ कांबले ने 11 वोटों से बीजेपी के एमलसी प्रसाद लाड को हरा दिया है. वहीं, प्रसाद लाड 9 वोटों से संतोष करना पड़ा.
मुंबई बैंक के नए अध्यक्ष राकांपा के सिद्धार्थ कांबले बने हैं. हालांकि, उपाध्यक्षपद पर बीजेपी के विट्ठल भोंसले ने अपनी जगह सुनिश्नत की. दरअसल, उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की ओर से विट्ठल भोंसले और शिवसेना की तरफ से अभिषेक घोसालकर आमने सामने थे, जिसमें दोनों को एक समान 10-10 वोट मिले थे. ड्रॉ की स्थिति में लॉटरी के जरिए विजयी का नाम घोषित करने का फैसला लिया, जिसमें बीजेपी के भोंसले को जीत मिली.
मुंबई बैंक में अपनी हार स्वीकारते हुए बीजेपी के प्रवीण दरेकर ने कहा, हमारे पैनल का एक वोट टूट गया जिसका फायदा शिवसेना और कांग्रेस को मिला. वहीं, इस चुनाव पर शिवसेना की ओर से कहा गया कि एक साल ये पद शिवसेना के पास होगा. आपको बता दें कि जल्द ही मुंबई में बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी की मुंबई बैंक के चुनावों में हुई हार को एक आने वाले चुनावों के लिए एक झटका माना जा रहा है.