सीओपी27: उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मिस्र की दो दिवसीय यात्रा करेंगे शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मिस्र की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।

सीओपी27 के अध्यक्ष के तौर पर मिस्र के निमंत्रण पर शरीफ नॉर्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्तोर के साथ आठ नवंबर को ‘जलवायु परिवर्तन और कमजोर समुदायों की स्थिरता” पर एक उच्च स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी भी जाएंगे।सीओपी, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के तहत निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है.

विदेश कार्यालय ने कहा कि सीओपी-27 ऐसे वक्त में आयोजित किया जा रहा है जब पाकिस्तान में और दुनिया के अन्य हिस्सों में लाखों लोग जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल असर का सामना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button