बलूचिस्तान में पाक आर्मी पर हुआ हमला, सात सुरक्षाकर्मी शहीद

3 फरवरी को बलूचिस्तान में सेना के दो प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के लिए इस्लामाबाद ने भारत और अफगानिस्तान को जिम्मेदार बता दिया है। पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा है कि नुश्की और पंजगुर जिलों में सुरक्षा बलों के शिविरों पर हमलों के दौरान कम से कम 13 आतंकी मारे गए और एक अधिकारी सहित सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं।

 रिपोर्ट बताती है कि ISPR ने शुरुआती नतीजों के आधार पर बताया है कि खुफिया एजेंसियां अफगानिस्तान और भारत में आतंकी और उनके आकाओं के बीच कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट किया था।  एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान ने हमेशा से कहा है कि वह अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं होने देंगे। ऐसे में यह परेशान करने वाला है।

पाकिस्तान सेना के मुताबिक पंजगुर में अभी भी कार्रवाई जारी है जहां चार से पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बयान में कहा गया है कि नुश्की में ड्यूटी के दौरान तीन सैनिक और एक अधिकारी शहीद हो गए, जबकि चार सैनिक घायल हो गए और तीन अन्य ने पंजगुर में लड़ाई में अपनी जान गंवा दी।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के गृह और जनजातीय मामलों के सलाहकार जियाउल्लाह लंगोव ने कहा कि सुरक्षा बलों ने नुश्की में अपना अभियान पूरा कर लिया है, लेकिन पंजगुर बाजार इलाके में अभी भी कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा है कि नुश्की और पंजगुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई लड़ाई में 15 आतंकवादी मारे गए और कम से कम 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि 23 जवान घायल हो गए।

उन्होंने दावा किया कि इन हमलों में विदेशी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि आतंकवादी विदेशों में सूत्रधारों के संपर्क में थे। हालांकि लंगोव ने सीधे तौर पर किसी देश का नाम नहीं लिया है।

Related Articles

Back to top button