सोने-चांदी के दाम में आज देखने को मिला बदलाव, फटाफट चेक करें आज का रेट

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में आज एकबार फिर गिरावट देखी जा रही है।

 चांदी 10400 रुपये के सस्ती मिल रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज गिरकर होकर 59003 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69580 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

आज (27 March 2023) सोना 650 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 59653 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 567 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछलकर 59653 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने के साथ-साथ आज चांदी  के दाम में भी गिरवाट देखी जा रही है। आज चांदी 176 रुपये की नरमी के साथ 69580 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 621 रुपये की उछाल के साथ 69756 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

Related Articles

Back to top button