भारतीय शेयर बाजार में आज दिखी जबरदस्त तेजी, देखें Sensex NIFTY का हाल
महंगाई के कारण केवल भारत ही नहीं, दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है. लेकिन इसके बीच भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 20 सितंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
आज दोपहर 1.10 बजे तक BSE Sensex 1.59 फीसदी के उछाल के साथ 60,000 अंक के उपर कारोबार कर रहा था. NSE का NIFTY 50 भी 285 अंक यानी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 17,907 अंक के उपर कारोबार कर रहा है.
इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स पैक के सभी 30-शेयर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 280 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 283 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. आज मार्केट में ये तेजी किन-किन वजहों से आई, इस बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे.
बता दें सोमवार यानी 19 सितंबर को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. Dow Jones Industrial Average 197.26 अंक यानी 0.64 फीसदी चढ़कर 31,019.68 अंक पर बंद हुआ. S&P 500 भी 26.56 अंक यानी 0.69 फीसदी चढ़कर 3,899.89 अंक पर बंद हुआ.रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 79.68 पर पहुंच गया।