गणतंत्रता दिवस से पहले भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था, ‘ऑप्स अलर्ट’ शुरू

कोलकाता:देश के 76वें गणतंत्र दिवस से पहले भारत ने भारत-बाग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा और सीमा चौकियों की कड़ी सुरक्षा के लिए बीएसएफ ने अपने सभी क्षेत्रीय संरचनाओं में ‘ऑप्स अलर्ट’ शुरू कर दिया है। इस दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्त और अन्य ऑपरेशन को और मजबूत कर दिया है। उल्लेखनीय है कि भारत बांग्लादेश के साथ बंगाल से लेकर मेघालय तक 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

बीएसएफ के मुख्य विशेष महानिदेश (पूर्वी कमान) के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में रवि गांधी, अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान) और सभी अधिकारियों ने पूर्वी कमान के क्षेत्र में प्रभुत्व की समीक्षा की। गांधी खुद भी बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की निगरानी के लिए दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। अतिरिक्त महानिदेशक ने सभी क्षेत्रीय संरचनाओं को निगरानी बढ़ाने और विशेष रूप से नदी की सीमाओं और बिना बाड़ वाली सीमाओं पर सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

अधिकारी ने बताया कि ‘ऑप्स अलर्ट’ अभ्यास के दौरान, बीएसएफ के जवान, सीमा तथा सीमा के निकट आंतरिक इलाकों में विभिन्न सुरक्षा अभ्यास करेंगे। इसके अलावा, सीमाओं पर होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए विभिन्न परिचालन प्रक्रियाओं की वैधता के साथ-साथ सीमावर्ती आबादी क्षेत्रों के साथ बातचीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह ‘ऑप्स अलर्ट’ अभ्यास बुधवार से शुरू हुआ है और 31 जनवरी तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button