सड़क दुर्घटना के कारण 4 महीने से जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही थी एसडीएम संगीता कनौजिया, आज सुबह ली अंतिम साँस
हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई।उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। बीते चार माह से एम्स के चिकित्सक उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे।
सुबह लगभग 10 बजे संगीता कनौजिया के निधन की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की।26 अप्रैल को लक्सर रुड़की मार्ग पर भीषण हादसा हो गया था। एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। गंभीर हालत में उन्हें रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।घटना के बाद से ही उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी।
उनके गले, छाती और सिर में गहरी चोटें होने की वजह से बीते 30 अप्रैल को न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके गले एवं स्पाइन की सर्जरी की थी