चुनाव से पहले बोले संजय राउत “मैं महाराष्ट्र एकीकरण समिति के प्रचार के लिए कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों…”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के लिए प्रचार करना चाहिए।
महाराष्ट्र एकीकरण समिति कर्नाटक के बेलगाम-कारवार बेल्ट के 865 ‘मराठी भाषी’ गांवों का महाराष्ट्र में विलय कराने के लिए कई दशकों से एक आंदोलन चला रही है और जिले की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं महाराष्ट्र एकीकरण समिति के प्रचार के लिए कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों में जा रहा हूं। उपमुख्यमंत्री फडणवीस को बेलगाम जाना चाहिए और एमईएस के लिए प्रचार करना चाहिए।
राउत ने कहा, मुख्यमंत्री शिंदे दावा करते हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा आंदोलन में हिस्सा लिया है और अगर उन्होंने वास्तव में ऐसा किया है तो उन्हें एमईएस के लिए और भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए बेलगाम में होना चाहिए।