मुलायम सिंह यादव के निधन से शोक में डूबा सैफई अखिलेश ने कहा-“आज पहली बार लगा बिन सूरज के उगा सवेरा”
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद बुधवार को भी सैफई में शोक का माहौल बना है। सूरज उगते ही कोठी से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित मेला ग्राउंड में अंत्येष्टि स्थल पहुंचे अखिलेश अस्थि संचय की प्रक्रिया के दौरान भावुक हो गए।
परिवार के लोग शुद्धि संस्कार में शामिल हुए। परिवार के लोगों के साथ सुबह अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे अखिलेश ने अस्थियां एकत्रित कीं। उन्होंने ट्वीट किया- आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा.।उनके साथ मौजूद कुनबे के बड़े बुजुर्गों ने उन्हें हौसला दिया। कंपकंपाते हाथों से यह रस्म पूरी करने के बाद पूरा कुनबा मुलायम के भाई अभयराम के आवास पर पहुंचा जहां शुद्धि संस्कार हुआ।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मंगलवार को अंत्येष्टि के बाद बुधवार की सुबह सैफई स्थित कोठी में शुद्धि संस्कार संपन्न हुआ। अखिलेश सुबह अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे और पिता की अस्थियां एकत्रित कीं।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई लोगों के आने का कार्यक्रम है। इनमें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद नरेश अग्रवाल, विजय बहादुर पाठक सभापति विशेषाधिकार समिति भी आएंगे। नेताजी के भाई अभयराम के आवास पर हुए शुद्धि संस्कार में अखिलेश के अलावा, प्रतीक, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, अभयराम, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप, अभिषेक, अखिलेश पुत्र अर्जुन सहित कुनबे के लोग शामिल हुए।