रोहित शर्मा को बनाया गया टेस्ट टीम का नया कप्तान, जाने अब क्या करेगे विराट कोहली

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिती ने शनिवार शाम रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया, वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई को यह फैसला लेना पड़ा। रोहित को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की अटकलें क्रिकेट के गलियारों में कई दिनों से थी, इस फैसले से पहले उनकी फिटनेस और उम्र को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी। मगर चेतन शर्मा ने रोहित को कप्तानी सौंपने की घोषणा के साथ यह साफ कर दिया कि वह केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार करेंगे।

रोहित शर्मा 35 साल के होने वाले हैं, इस उम्र में जाकर जहां बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी कप्तानी का भार छोड़ अपनी परफॉर्मेंस पर फॉकस करना चहाते हैं जिससे उनका करियर थोड़ा और लंबा हो सके, उस उम्र में जाकर अब रोहित को यह जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में रोहित अपनी बल्लेबाजी के साथ टीम इंडिया की कप्तानी के भार को कैसे मैनेज करते हैं यह देखने वाली बात होगी।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब 26 साल 313 दिन के थे तो उन्होंने आखिरी बार टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, वहीं कोहली ने 33 साल 67 दिन, सौरव गांगुली ने 33 साल 74 दिन, महेंद्र सिंह धोनी ने 33 साल 172 दिन और राहुल द्रविड़ ने 34 साल 210 दिन की उम्र में आखिरी बार टेस्ट की कमान संभाली थी।

2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक 43 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.87 की औसत से 3047 रन बनाए हैं। वहीं 2019 में जब उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह मिली तब से उनके परफॉर्मेंस में और निखार आया है और वह निरंतर टीम का हिस्सा रहे हैं। रोहित ने बतौर ओपनर 16 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 58 की औसत से 1462 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button