रोहित शर्मा ने फिर रचा इतिहास, सभी कप्तानों को छोड़ा पीछे
‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी के मामले में अब तक काफी सुपरहिट रहे हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित का बतौर कप्तान रिकॉर्ड अब भी काफी शानदार है।
वह घर में सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने शनिवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेले गए दूसरे T20I मैच में श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। रोहित की कप्तानी में भारत का घर में यह 17वां मुकाबला था और भारत ने अब तक इनमें से 16 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वह अपने घर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
रोहित से पहले अपने घर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान इयोन मोर्गन और केन विलियमसन थे। दोनों के नाम घर में 15-15 जीत दर्ज थी, लेकिन अब रोहित ने 16वें मैच में जीत दर्ज करके इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित अब बतौर कप्तान अपने घर में सबसे ज्यादा T20I इंटरनेशनल मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक किसी भी इंटरनेशनल टीम के कप्तान ने अपने घर में रोहित के जितने मैचों में जीत दर्ज नहीं की है। पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर में 13 मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि नौ हारे थे।
रोहित ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में अब तक 27 मैचों में कप्तानी की है। इन 27 मैचों में से टीम को 23 में जीत मिली है। रोहित की कप्तानी में भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह छठी जीत थी। इसके अलावा भारतीय टीम की यह लगातार 11वीं टी20 जीत थी। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 मैच जीते हैं।