कानपुर में बढ़ रहे जीका वायरस के मामले , अस्पतालों को रखा गया अलर्ट पर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। उर्सला अस्पताल के CMS डॉ. अनिल निगम ने बताया, “कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है।”
सीएमएस ने कहा, “हालात को देखते हुए लोगों के घरों के बाहर जमा हुआ पानी हटाना, घरों के बाहर स्प्रे और घरों का सर्वे किया जा रहा है। हमारे अस्पताल में कुल 10 बेड का वार्ड बनाया गया है। अभी यहां जीका वायरस का एक भी केस नहीं आया है।”