ग्रुप सी फायरमैन और ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ग्रुप सी फायरमैन और ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम मिडिल क्लास यानी 8वीं पास होना जरूरी है.
आवेदन प्रक्रिया आज 28 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कुल 1317 रिक्तियों में नगर निगमों के लिए फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर पदों की कुल 310 रिक्तियां हैं और नगर परिषद नगर पंचायतों के लिए फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर पदों की कुल 1007 रिक्तियां शामिल हैं.
8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
ड्राइवर या ऑपरेटर: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 8वीं पास होना चाहिए.
फायरमैन: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं (मैट्रिकुलेशन) पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
01 जनवरी 2023 को योग्य आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
जानिए कैसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी से 28 फरवरी, आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.