10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना में निकली भर्ती

10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए आवेदन का सुनहरा मौका है. इंडियन नेवी ने अग्निवीर SSR/MR 01/2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

इस भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1500 एंट्री पद भरे जाएंगे. इनमें 1400 वैकेंसी अग्निवीर एसएसआर 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 वैकेंसी अग्निवीर एमआर 01/2023 बैच की हैं.

शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर एमआर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना जरूरी है. वहीं, अग्निवीर एसएसआर बैच के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है.

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

आवेदन शुल्क
नौसेना अग्निवीर एसएसआर या एमआर एंट्री पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

Related Articles

Back to top button