लेखपाल के 8000 पदों पर निकली भर्ती , बिना देरी के करे आवेदन
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल की 8085 वैकेंसी के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया है। ऐसे युवा जो 12वीं पास हैं और जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी।
पीईटी पंजीकरण नंबर के साथ अभ्यर्थियों के प्रमाणीकरण के लिए दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। व्यक्तिगत विवरण और ओटीटी के माध्यम से लॉगिन किया जा सकेगा।
लॉगिन के बाद पहले भाग में नाम, पता, आरक्षण की श्रेणी, मोबाइल नंबर व ईमेल भरना होगा। इसके साथ ही चरणवार पूरा विवरण जरूरत के आधार पर देना होगा। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
यूं करें आवेदन – होमपेज पर दिए गए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
– 01-EXAM/2022 के सीधे हाथ पर दिए गए एप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
– नया पेज खुलने पर LEKHPAL के सीधे हाथ लिखे कैंडिडेट रजिस्ट्रेश के लिंक पर क्लिक करें।
– सामान्य घोषणा के ऑप्शन पर टिक करें और I Agree के बटन पर क्लिक करें।
– अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन समेत सभी डिटेल भरकर आवेदन करें।