जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी आरसीबी, गुजरात की नजरें लय बरकरार रखने पर होंगी

लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। गुजरात ने भी अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था और उसकी नजरें लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी। मैच के दौरान आरसीबी का लक्ष्य गेंदबाजों के दम पर लगातार तीसरी जीत करने का होगा।
अच्छी फॉर्म में है आरसीबी
आरसीबी अब तक अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। उसने अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराया था और फिर अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को मात दी थी। आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस आईपीएल में छह से कम की इकॉनॉमी रेट से रन दिए हैं। नई गेंद को स्विंग कराने के कौशल से भुवनेश्वर और सटीक गेंदबाजी के फन में माहिर हेजलवुड मिलकर उनकी परेशानी का सबब बन सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी उपयोगी साबित हुए हैं।
कोहली-सॉल्ट से उम्मीद
कोहली ने पहले मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की थी और अब वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी इस सीजन पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी और कोहली फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे। कोहली का साथ फिल सॉल्ट ने अच्छी तरह निभाया है। कोहली और सॉल्ट पिछले दो मैचों में 95 और 45 रन की साझेदारी कर चुके हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों और खतरनाक हो सकते हैं।
गुजरात का स्पिन आक्रमण मजबूत
गुजरात के पास राशिद खान और आर साइ किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर हैं जो आरसीबी के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझा सकता हैं। गुजरात के पास कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज को मेगा नीलामी में गुजरात ने खरीदा था। रबाडा अब तक 14 पारियों में से चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं।