रवि सिन्हा बने RAW के नए प्रमुख, रह चुके हैं छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस

सीनियर आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रॉ का नया प्रमुख बनाया गया है। सिन्हा, निवर्तमान रॉ चीफ सामंत गोयल की जगह लेंगे। गोयल का कार्यकाल 30 जून तक है।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।  रॉ में नंबर दो की हैसियत में हैं। वर्तमान में इंटेलीजेंस ब्यूरा के प्रमुख तपन डेका हैं।

आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा, रॉ में सात सालों से ऑपरेशनल डिविजन को लीड कर रहे हैं। रवि सिन्हा को जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों की सूक्ष्म समझ के लिए जाना जाता है।

उस समय वह प्रमुख की हैसियत से विराजमान होने जा रहे हैं जब देश कई चुनौतियों से जूझ रहा है। मणिपुर में हिंसा के दो महीना होने को है और केंद्र व राज्य की पहलों का कोई असर नहीं दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button