एशिया कप: लगातार दो हार की वजह से भारत के टीम सेलेक्शन पर रवि शास्त्री ने कही ये बात

शिया कप में टीम इंडिया की लगातार दो हार ने फैंस को काफी निराश किया है.श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में मुकाबले गंवाने वाली भारतीय टीम  एशिया कप 2022  से बाहर होने की कगार पर है।

सुपर 4 के दोनों मुकाबलों में पहले पाकिस्तान  और फिर श्रीलंका से हारने के बाद भी एक मौका है भारत के पास एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए।टीम सेलेक्शन में हुईं बड़ी गलती के कारण ही यह हाल हुआ है.

टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराने की जरुरत है। मंगलवार को मिली हार के बाद भारत के पास फाइनल में पहुंचने का कोई सीधा रास्ता नहीं है।

रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘जब आप चाहते हैं कि मैच जीते तो उसके लिए तैयारी भी बेहतर करनी होती है. मेरा ऐसा मानना है कि टीम सेलेक्शन बेहतर हो सकता था खासकर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में. आप दुबई की कंडीशंस को जानते हैं.  मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज अपने घर पर बैठा हुआ है, यह देखकर मेरा सिर घूम गया. जाहिर है, मैं कुछ अलग देख रहा हूं.’

Related Articles

Back to top button