रणजी ट्रॉफी: Arjun Tendulkar ने डेब्यू में ही जड़ा था शतक, चटकाए 12 विकेट
रणजी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए हैं.बल्लेबाज अर्जुन की गेंद पर एक-एक रन को भी तरसे हैं. हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर के अबतक के प्रदर्शन के बारे बता रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अर्जुन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अबतक खेले 7 मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने खाते में कुल 12 विकेट दर्ज किए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार दो विकेट लेने के कारनामा भी किया है.
अर्जुन के इस शानदार पद्रदर्शन में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए डेब्यू में ही 104 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने टीम मैनेजमेंट और कप्तान का विश्वास जीत लिया था. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर मैच में एक-दो विकेट चटकाने लगे. गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ बाएं हाथ के गेंदबाज भी हैं.
अर्जुन अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक लगाने का कारनामा किया. सचिन ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में अपना शतक ठोका था. यह साल 1988-89 की घटना है, जब सचिन 15 साल के थे. उन्होंने उस मुकाबले में 129 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.