Range Rover EV 2022 का ये होगा भारत में संभव मूल्य, लग्जरी एसयूवी में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शंस

लैंड रोवर ने देश में रेंज रोवर एसयूवी के नए मॉडल्स की डिलिवरी शुरू कर दी है. ब्रिटिश लग्जरी एसयूवी कार निर्माता ने इस साल जनवरी में नई रेंज रोवर की कीमतों का खुलासा किया था. 2022 Range Rover SUV कार निर्माता के नए लचीले मॉड्यूलर लॉन्गिट्यूडिनल आर्किटेक्चर पर आधारित है।

यह एसयूवी की पांचवीं पीढ़ी है। नई रेंज रोवर एक नए लुक, नए इंजन ऑप्शन के साथ आती है और नई टेक्नोलॉजी के साथ ढेर सारे फीचर्स से भरी हुई है। लेकिन अब Range Rover 2022 के दामों में और इजाफा हो गया है.

कंपनी ने नई रेंज रोवर को एसई, एचएसई, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन ट्रिम्स वेरिएंट में पेश किया है. इनमें से फर्स्ट एडिशन मॉडल प्रोडक्शन के पहले साल के दौरान उपलब्ध रहेगा. लग्जरी एसयूवी लंबे व्हीलबेस और 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है.2022 Range Rover की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है.

जो लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन में 5.25 मीटर तक बढ़ाई जा सकती है। इसकी चौड़ाई 2.20 मीटर, ऊंचाई 1.87 मीटर है। इसमें लगभग 3 मीटर का व्हीलबेस मिलता है, जो लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में 3.19 मीटर तक जाती है।

नई रेंज रोवर एसयूवी पांच सीटों के साथ स्टैंडर्ड या लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। LWB Range Rover में सात लोगों को एडजस्ट करने के लिए तीसरी पंक्ति भी होगी।ग्राहक फर्स्ट एडिशन मॉडल को छोड़कर लंबे व्हीलबेस वर्जन को सभी ऑप्शनल थर्ड-रो सीटिंग से लैस कर सकते हैं.मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस की कीमत (एक्स-शोरूम) 2.47 करोड़ रुपये है, जबकि बेंटायगा फेसलिफ्ट की कीमत (एक्स-शोरूम) 4.10 करोड़ रुपये है.

Related Articles

Back to top button