रामगंगा पुल तय समय से पहले खुलने के आसार, मरम्मत का काम तेज, अब तक बदली गईं 12 बेयरिंग

मुरादाबाद:  रामगंगा पुल की मरम्मत के काम में तेजी लाते हुए कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने 12 बेयरिंग बदलने के साथ ही 11 पिलरों को भी दुरुस्त कर दिया है। अब सिर्फ तीन पिलरों की बेयरिंग में आयलिंग करने का काम बाकी है। पुल की रेलिंग दो स्थानों पर टूटी हुई है, इसकी भी मरम्मत की जानी है। संभावना है कि तय समय से पहले ही रामगंगा पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए पांच फरवरी से सन राइज कंपनी काम कर रही है। इसके लिए रामगंगा पुल दो माह के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी। कंपनी के वरिष्ठ अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि पुल के दस पिलरों की 12 बेयरिंग बदल दी गई हैं। रविवार को एक पिलर की बेयरिंग में ऑयलिंग का काम किया गया।

अब सिर्फ तीन पिलरों की बेयरिंग को निकालकर उनकी आयलिंग, ग्रीसिंग करना बाकी रह गया है। हाइड्रोलिक जैक की मदद से स्पैन उठाकर बेयरिंग बदली जा रही हैं। पुल के ऊपर सभी पांच एक्सटेंशन नए सिरे से लगाए गए हैं। पुल की रेलिंग दो स्थानों पर टूटी है। रेलिंग की मरम्मत के बाद पुल के ऊपर का काम दुरुस्त हो जाएगा।

अभियंताओं का कहना है कि तीन पिलरों का काम तीन दिन में हो जाएगा। एसपी यातायात ने पैदल कांवड़ियों के लिए 20 से 26 फरवरी तक खोलने के निर्देश दिए हैं। इसी कारण कार्यदायी संस्था ने पुल के ऊपर और बेयरिंग बदलने का काम 20 फरवरी से पहले समाप्त करने का खाका तैयार किया है। सोमवार को पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत कार्यदायी संस्था के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

Related Articles

Back to top button