राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना , कह डाली ये बात
जन-धन खातों में पैसे ट्रांसफर करने में हुई कथित धांधली को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की जिसके मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काट ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2017 से लेकर सितंबर 2020 तक स्टेट बैंक ने यूपीआई और रूपे कार्ड से हुई ट्रांजेक्शन के जरिए जन-धन खाताधारकों के अकाउंट में करीब 254 करोड़ रुपये इकट्ठे किए। इसके बाद बैंक ने हर खाताधारक के अकाउंट से इस दौरान 17.70 रुपये काटे।
इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?’बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमले करते रहते हैं। साल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने राफेल जेट खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।