सचिन-लक्ष्मण के इस क्लब में हुई पुजारा की एंट्री, कर दिखाया ये बड़ा काम
पुजारा ने सचिन-लक्ष्मण के खास क्लब में मारी एंट्री, ऐसा करने वाले बने छठे बल्लेबाज क्रीज पर आए पुजारा ने संभलकर खेलना शुरु किया और 9 रन पूरे करने के साथ ही इतिहास रच दिया.
उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुनमन ने आउट किया। रोहित के आउट होने के बाद गिल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए पुजारा ने संभलकर खेलना शुरु किया और 9 रन पूरे करने के साथ ही इतिहास रच दिया.चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले महज चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं
- 3630 – सचिन तेंदुलकर (41 पारी)
- 2434 – वीवीएस लक्ष्मण (42 पारी)
- 2143 – राहुल द्रविड़ (53 पारी)
- 2026 – चेतेश्वर पुजारा* (43 पारी)
- 1793 – विराट कोहली (24 पारी)
यही नहीं, पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले तेंदुलकर, पोंटिंग, लक्ष्मण, द्रविड़ और क्लार्क ने ये कारनामा किया था.