प्रो एनबी सिंह ने लिया वीसी का चार्ज, यह बताईं प्राथमिकताएं

अलीगढ़: प्रो एनबी सिंह ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी का चार्ज ले लिया है। उन्होंने सप्ताह भर में कैंप कार्यालय से कैंपस में पहुंचना और नया शैक्षिक सत्र कैंपस में शुरू करने को अपनी प्राथमिकताएं बताया।

लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से कुलपति का चार्ज देने के बाद प्रो एनबी सिंह दोपहर 2 बजे के लगभग राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। प्रो एनबी सिंह और उनकी पत्नी श्याम किशोरी सिंह ने सबसे पहले मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। तदोपरांत विवि के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने प्रो एनबी सिंह को कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण कराया।

स्वागत
प्रो एनबी सिंह ने वीसी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद विवि स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। वीसी प्रो एनबी सिंह को विवि वित्त अधिकारी शिवनाथ, डिप्टी रजिस्ट्रार कैलाश बिंद, हैड क्लर्क अजय पाल सिंह, सादाबाद के बीसीएलजी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक मनोज गौतम, टीकाराम डिग्री कॉलेज प्राचार्या प्रो शर्मिला शर्मा आदि ने बुके देकर स्वागत किया।

ये रहेंगी प्राथमिकताएं
अमर उजाल डिजिटल से हुई बातचीत में वीसी प्रो एनबी सिंह ने बताया कि सबसे पहले कैंपस में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था से बातचीत होगी। सप्ताह भर में कैंप कार्यालय को कैंपस में शिफ्ट कराया जाएगा, जिसके लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए जाएंगे। नया शैक्षिक सत्र कैंपस में ही जल्द शुरू कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं के साथ रेगुलर संवाद रहेगा और समस्याओं का उचित निदान कराया जाएगा। समस्याओं के लिए शिकायत प्रकोष्ठ होगा और आंतरिक कंम्पलेंट कमेटी भी होगी। छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन, स्किल डेवलपमेंट, उनके लिए नौकरी-व्यवसाय दिलाने, इंटर्नशिप और कौशल विकास पर फोकस रहेगा।

Related Articles

Back to top button