Pro Kabaddi League 2022: कल शाम सात बजे से शुरू होगा मैच, जानें कब-कहां देखें LIVE मैच

भारत में आईपीएल के बाद सबसे मशहूर लीग प्रो कबड्डी लीग 2022  का 9वां सीजन  7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला चरण बेंगलुरु में, जबकि दूसरा चरण पुणे में खेला जाएगा। इसके अलावा दर्शकों की भी वापसी होगी।यह सीजन इसलिए भी खास होगा क्योंकि इस बार कबड्डी फैंस की स्टेडियम में वापसी होने जा रही है। सीजन के शुरुआती तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ ग्रैंड ओपनिंग होगी।

दर्शक इस बार स्टेडियम में बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही सीजन के शुरुआती तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ ग्रैंड ओपनिंग देखे को मिलेगी। पहले दो दिनों में सभी 12 टीमों का एक-एक मैच होगा।

पहले दो दिनों के भीतर, फैंस सभी 12 टीमों को एक-एक मैच खेलते हुए देखेंगे।प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा। आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं।

टीमें: बंगाल योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, हरियाणा स्टीलर्स, गुजरात जायंट्स, दबंग दिल्ली, यू मुम्बा,तमिल थलाइवाज, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धा, पुनेरी पलटन, तेलुगु टाइटन्स, जयपुर पिंक पैंथर्स

 

Related Articles

Back to top button