प्रियंका गांधी का बड़ा बयान , कहा पीएम मोदी को करनी चाहिए इन मुद्दों पर बात

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच अहमदाबाद ब्लास्ट केस में कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आतंकवाद के खिलाफ नरम रवैया का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को घेरा है।

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सपा और कांग्रेस पर वार किए जाने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जवाब दिया है। यूपी में देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए जमीन तलाशने की कोशिश में जुटीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी को रोजगार जैसे असली मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

लखनऊ में रोड शो करते हुए सोमवार को प्रियंका गांधी से जब मीडिया ने पीएम की ओर से लगाए गए आरोपो पर जवाब मांगा तो उन्होंने कहा, ”वह (पीएम मोदी) जानते हैं कि यह सच नहीं है। वह यह सब सिर्फ चुनाव की वजह से कह रहे हैं। यूपी में बेरोजगारी क्यों है, जब यहां कई सरकार पद खाली हैं। उन्हें केवल प्रासंगिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए। मैं लगातार मुद्दों की बात कर रही हूं। इन बातों से तो पेट नहीं भरना है ना।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरदोई में समाजवादी पार्टी को घोर परिवारवादी और आतंकवादियों का समर्थक करार देते हुए कहा कि हमें ऐसे राजनीतिक दलों से सतर्क रहना है जो अपनी कुर्सी के लिए देश को दांव पर लगा देते और देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी घेरा।

पीएम ने कहा, ”आज मैं विशेष तौर पर इसका जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कुछ राजनीतिक दल ऐसे ही आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं और ये राजनीतिक दल वोट बैंक के स्वार्थ में आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस नेताओं का रवैया और खतरनाक रहा है, ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते और बाटला हाउस में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं।

Related Articles

Back to top button