पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोली प्रियंका गांधी , कहा मैंने किया था यहा फोन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साफ कर दिया है कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फोन कर घटना के बारे में बात की थीं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बारे में सुनकर चिंतित हो गईं थीं। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी पार्टी को राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा ‘मेरे पास संवैधानिक पोस्ट नहीं है, लेकिन जब मैने टीवी देखी, तो मुझे पीएम मोदी की चिंता हुई। मुझे पीएम की चिंता हुई उनकी सुरक्षा में हमारी सरकार की तरफ से कोई चूक तो नहीं हुई। तो एक साथी होने की हैसियत से उनको फोनकर बात की और पूछा की सब कुछ ठीक तो है। कुछ गलत तो नहीं हो गया। प्रधानमंत्री जी सुरक्षित हैं कि नहीं हैं। तब उन्होंने मुझे ब्रीफ किया कि नहीं सब कुछ ठीक है। वहीं, रिपोर्ट मांगने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं उनसे कैसे रिपोर्ट मांग सकती हूं।’

प्रियंका गाधी ने आगे कहा ‘मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि वह (पीएम मोदी) देश के प्रधानमंत्री हैं। पूरे देश में उनका सुरक्षित होना बहुत जरूरी है। सुरक्षा में उल्लंघन के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।’ वहीं, जब उनसे कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद ‘हाउ इज द जोश’ वाले ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि इस तरह के ट्वीट घटना होने से पहले किए गए थे।’

Related Articles

Back to top button