प्रियांक खरगे ने अमित शाह पर की विवादित टिप्पणी, आंबेडकर मामले पर साधा निशाना

बंगलूरू:  कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें (अमित शाह) पागल कुत्ते ने काट लिया। केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी (अमित शाह) दिक्कत यह है कि आंबेडकर और समानता उनकी सोच में नहीं है। ये चीजें उनकी विचारधारा से ही गायब है।

कर्नाटक मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, “मैं नहीं जानता कि साज जन्मों तक भगवान का नाम जपने पर मुझे स्वर्ग में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन इस जन्म में आंबेडकर का नाम जपने से हमें राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और स्वाभिमान का जीवन मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा, “जितना ज्यादा आंबेडकर और बसवा दर्शन बढ़ेगा, आरएसएस की विचारधारा कम होती जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा, उन्हें (अमित शाह) पागल कुत्ते ने काट लिया है।”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर राज्यसभा में आंबेडकर को लेकर उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि संविधान पर चर्चा के बाद उसके दुर्भावनापूर्ण अभियान ने विपक्षी दल को आंबेडकर और आरक्षण विरोधी साबित कर दिया है।

अमित शाह का बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर…। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” उनके इस बयान पर विपक्ष ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया।

गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की।

Related Articles

Back to top button