पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , छात्र छात्राओं को करेंगे सम्मानित

पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह रविवार को शुरू हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपस्थित हुए।

पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बाबा रामदेव और कुलपति आचार्य बालकृष्ण शास्त्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सोल और रुद्राक्ष की माला भेंट कर उनका सम्मान किया।

अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संचालन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को पीएचडी की उपाधि और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे।

Related Articles

Back to top button