जल्द ही इस फिल्म मे नज़र आएंगी प्रीति जिंटा, शेयर की फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के फैंस से लिए गुड न्यूज है। खबर है कि प्रीति जिंटा करीब 4 साल बाद एक फिर से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही हैं।
वह बॉलीवुड में डायरेक्ट दानिश रेंजू की अनटाइटल्ड फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं, जो कश्मीर पर आधारित है। इससे पहले आखिरी बार प्रीति जिंटा 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ देखी गई थीं। इस फिल्म में प्रीति सनी देओल की पत्नी की भूमिका थीं।
अभी आपको याद दिला दें कि प्रीति जिंटा अभी अपना मदरहुड टाइम को इंजॉय कर रही हैं। बीते 18 नवंबर को प्रीति जिंटा मां बनी हैं। 46 साल की प्रीति के घर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है, जानकारी उन्होंने अपने सोशल पोस्ट से किया था।