दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 18.53 फीसदी पहुंचा, AIIMS डॉक्टर से जाने क्यों बढ़ रहे हैं केस
राजधानी दिल्ली में वायरस का प्रसार काफी तेज हो गया है. दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 18.53 फीसदी तक पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि हर 100 टेस्ट पर 18 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. राजधानी की संक्रमण दर देश में सबसे ज्यादा हो गई है.
एक्टिव मामलों की संख्या 1400 के पार चली गई है .15 दिन पहले एक्टिव केस की संख्या 201 थी, जो अब बढ़कर 1401 हो गई है. अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 91 मरीज भर्ती हैं.
दिल्ली में कोविड की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. खासतौर पर मास्क लगाने की अपील कि है.. डॉ सिंह कहते हैं कि पॉजिटिविटी रेट का बढ़ना अच्छा संकेत नहीं है.
मास्क का उपयोग शुरू करना अब जरूरी हो गया है. क्योंकि वायरस का ट्रांसमिशन तेज हो रहा है. ऐसे में ये कमजोर इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बना सकता है. भले ही लोगों में कोविड के हल्के लक्षण मिल रहे हैं.