उमेश यादव के इस करीबी पर लगा 44 लाख रुपए की ठगी का आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ उन्हीं के दोस्ट और मैनेजर शैलेश ठाकरे ने ठगी की। जानकारी के अनुसार उनके दोस्त और पूर्व मैनेजर ने ही कथित रूप से उमेश के साथ 44 लाख रुपए की ठगी की है।
स्टार क्रिकेटर उमेश यादव के शैलेश ठाकरे के खिलाफ ठगी मामले के संबंध में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा उनके पूर्व मैनेजर के घर की तलाशी ली गई। अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”कोराड़ी में ठाकरे के घर की चार घंटे तक तलाशी की गई। हमने संपत्ति के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। उनके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी।”
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, नागपुर निवासी उमेश यादव की शिकायत पर शैलेश ठाकरे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। ठाकरे (37) कोराडी का निवासी है और उमेश यादव का दोस्त भी है।
अधिकारी ने दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि, उमेश यादव को भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने अपने दोस्त ठाकरे को 15 जुलाई 2014 को अपना मैनेजर नियुक्त किया क्योंकि उस समय वह बेरोजगार था। क्रिकेटर के बैंक खाते, आयकर और अन्य वित्तीय मामले देखने लगा।