चुनाव के लिए सख्ती शुरू, पुलिस ने पकडे इतने लाख रुपये

विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही पुलिस ने वोट के बदले नोट का खेल रोकने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। कुमाऊं के बागेश्वर को छोड़कर पांच जिलों में अभी तक अवैध रूप से सप्लाई हो रहे 51 लाख 57 हजार 218 रुपये पकड़े गए हैं।

इसके अलावा पुलिस हर रोज संदिग्धों के घरों पर छापामार कार्रवाई करने में जुटी है। नेताओं के करीबियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।

14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए पुलिस अधिकारी हर रोज बैठक लेकर थाना-चौकियों प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। राज्य में आचार संहिता लगने से लेकर अब तक ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 3127648 रुपये, नैनीताल पुलिस ने 293500, अल्मोड़ा पुलिस ने 137000, पिथौरागढ़ पुलिस ने 799070, चम्पावत पुलिस ने 800000 रुपये पकड़े हैं। कार्रवाई में ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ अव्वल रहे हैं।

शस्त्र जमा कराने का रिकॉर्ड देखा जाए तो अभी तक ऊधमसिंह नगर में 90%, नैनीताल में 69 %, चम्पावत में 83%,बागेश्वर में 75 %, अल्मोड़ा में 57 %, पिथौरागढ़ में 83%, जमा हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक उधमसिंह नगर पुलिस ने 30, नैनीताल पुलिस ने 3, चम्पावत पुलिस ने एक अवैध शस्त्र (तमंचे) पकड़े हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कुमाऊंभर की पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है। नशा तस्कर, अवैध पैसों की सप्लाई समेत अवैध हथियार लेकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button