हल्द्वानी मे फिर होगी पीएम मोदी की रैली , पुलिस के अधिकारियों ने किया स्थानों का निरीक्षण

जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को यहां चार स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी में 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए स्थल चयन किया।

यतीश्वरानंद ने बताया कि हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पीएम मोदी की रैली आयोजित की जाएगी। मंगलवार को काबीना मंत्री यतीश्वरानंद अचानक हल्द्वानी पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट समेत पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों के साथ एमबी इंटर कॉलेज मैदान, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, बेरीपड़ाव फार्म और गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के उन्होंने सर्किट हाउस में प्रशासन-पुलिस अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने 24 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली के लिए हल्द्वानी गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को कार्यक्रम स्थल के रूप में चयनित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हल्द्वानी रैली में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से रैली को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button