परेड ग्राउंड में चार दिसंबर को होगी पीएम मोदी की जनसभा , स्वास्थ्य विभाग को दिया गया ये निर्देश

पीएम मोदी की रैली में आने वालों की रैंडम आधार पर एंटीजन जांच होगी। जांच सभी के बजाय बीच-बीच में कुछ लोगों की जाएगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।

परेड ग्राउंड में चार दिसंबर को पीएम मोदी की जनसभा होगी। रैली के लिए यह स्थल तय होने पर यहां युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया है। हाल में जिस तरह कोविड केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में इतनी भीड़ के बीच कोरोना बचाव को प्रशासन क्या इंतजाम कर पाएगा।

यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इतनी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं होगा। डीएम ने बताया कि जनसभा में प्रवेश गेट पर मास्क चेक किए जाएंगे।

मास्क पहने लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। जो लोग बिना मास्क होंगे, उन्हें मास्क देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि भीड़ में आने वाले लोगों की रैंडम आधार कोरोना की एंटीजन जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button