पीएम मोदी ने आज किया भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन, कहा-“भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र…”
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को भारत ऊर्जा सप्ताह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का तीसरा बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश भारत है और भारत को जिस जगह से भी वाजिब दाम पर तेल मिल सकता है वहां से खरीदेगा.
इंडिया एनर्जी वीक भारत की ऊर्जा सुरक्षा, हमारे नागरिकों के लिए सामर्थ्य और पहुंच सुनिश्चित करता है और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत की भूमिका के लिए पीएम की दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाता है.
पुरी ने कहा कि देश अपनी कुल तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का 50 प्रतिशत आयात के जरिये पूरा करता है. गन्ने और अन्य कृषि उपज से प्राप्त एथनॉल को पेट्रोल में मिलाया जा रहा है.
नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार कर रहा है और इस सेक्टर में अभूतपूर्व संभावनाएं हैं. हरदीप सिंह पुरी ने भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत तेल खरीद के मामले में अपने बड़े बाजार का इस्तेमाल करेगा.