15वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा मैं लगभग 20-22 साल से…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर लोक प्रशासन विशिष्टता पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिविल सेवा अधिकारियों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सभी को सिविल सेवा दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज जिन साथियों को पुरस्कार मिले हैं उनको और उनकी पूरी टीम को मेरे तरफ से बहुत बधाई। जिन्हें आज पुरस्कार मिला है वो हर हफ्ते वर्चुअली ट्रेनी को अपनी कल्पना और कौन-सी कठिनाई आई उसकी प्रेजेंटेशन दें। इससे नई पीढ़ी को लाभ मिलेगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आप जैसे साथियों से इस प्रकार से संवाद मैं लगभग 20-22 साल से कर रहा हूं। पहले मुख्यमंत्री के रूप में करता था और अब प्रधानमंत्री के रूप में कर रहा हूं। उसके कारण एक प्रकार से कुछ मैं आपसे सीखता हूं और कुछ अपनी बातें आप तक पहुंचा पाता हूं।” 15वें सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कहा, “हमें ‘इंडिया एट 100’ के लिए अपना दृष्टिकोण बताना चाहिए, देश के प्रत्येक जिले को अगले 25 वर्षों के लिए अपने उद्देश्य और लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत काल 75 साल की इस यात्रा में भारत को आगे बढ़ाने में सरदार पटेल का सिविल सर्विस का जो तोहफा है। इसके जो ध्वजवाहक लोग रहे हैं, उन्होंने इस देश की प्रगति में कुछ न कुछ योगदान दिया ही है। उन सभी को स्मरण करना अमृत काल में सिविल सर्विस को ऑनर करने वाला विषय बन जायेगा।

Related Articles

Back to top button