सोने- चांदी के दामो मे हुआ ये बड़ा बदलाव , नए रेट जानकर लोग हुए हैरान
सोना – चांदी के दाम एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 162 रुपए महंगा होकर 47,546 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था.
मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 44 रुपये यानी 0.09 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद आज गोल्ड 47,543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा है. चांदी आज 174. रुपये यानी 0.27 फीसदी बढ़कर 65,781 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में सोने में और तेजी आने की संभावना जाहिर की गयी है.
अक्टूबर में सोने की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है. सर्राफा बाजार में इस महीने अब तक सोना 1,079 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. 1 अक्टूबर को ये 46,467 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 47,546 रुपए पर पहुंच गया है. चांदी की बात करेंस तो ये 1 अक्टूबर को 59,408 रुपए प्रति किलोग्राम पर था. अक्टूबर में अब तक चांदी 5,014 रुपए महंगी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,779 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
सोना इतनी तेजी के बाद भी अपनी बढ़त के पुराने रिकार्ड को नहीं तोड़ सका है. पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. अभी यह 47,500 के आसपास है। ये अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 8,700 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता चल रहा है.