उत्तर प्रदेश : बीजेपी ने 30 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को भेजा ये, जानकर लोग हुए हैरान
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने बूथ स्तर के 30 लाख कार्यकर्ताओं को दिवाली गिफ्ट भेजा है. इसके जरिये चुनावों में बूथ प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया गया है. गौरतलब है कि यूपी में 1.63 लाख बूथ हैं. इसमें से 1.5 लाख से ज्यादा बूथों पर बीजेपी ने 20-20 सदस्य समितियां गठित की हैं.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानपरिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा परिवार में बूथ स्तर का कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. हम सब मिलकर काम करते हैं. दिवाली पर उपहार देने की परंपरा रही है. इसलिए पार्टी ने इस बार 30 लाख से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं को उपहार भेजे हैं.
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि बूथ समितियों के सभी सदस्यों को ‘तोरण द्वार’ (दरवाजे के पर्दे) और कमल के आकार में मिट्टी के दीपक से युक्त उपहार बॉक्स भेजे गए हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उपहार चुनाव अभियान का हिस्सा थे, उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य फोकस 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव है और लोगों के बीच चुनाव चिन्ह लेना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है.