टफॉर्म से नहीं हुई एंट्री… ट्रैक से बोगियों में घुसे यात्री, महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में गंगा गोमती एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही यात्री टूट पड़े। बोगियां पहले से ही ठसाठस थीं। मुसाफिर बोगियों में घुसने का प्रयास करते रहे। जो प्रवेश नहीं कर सके, वे दूसरी ओर ट्रैक पर गए, वहां पटरी क्रॉस कर अंदर घुसने का प्रयास किया। खिड़कियों व दरवाजों पर लटकते यात्रियों से व्यवस्था की कमी साफ नजर आई।

महाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं की भीड़ से चारबाग रेलवे स्टेशन रविवार को भी पटा रहा। गंगा गोमती एक्सप्रेस के पहुंचते ही यात्रियों की भीड़ अंदर घुसने के लिए दौड़ पड़ी। भीड़ के आगे व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद जीआरपी व आरपीएफ जवानों के पसीने छूट गए। यात्री पटरियों से होते हुए ट्रेन की बोगियों तक गए। कमोबेश लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी व बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस में भी ऐसी ही स्थित नजर आई।

यात्रियों ने स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में कब्जा कर लिया। इससे रिजर्वेशन कराकर सफर करने वाले परेशान हुए। आलमबाग बस अड्डे पर भी यात्रियों की भारी भीड़ रही। अधिकारी व्यवस्थाओं को संभालने के प्रयास में लगे थे लेकिन भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था ही हावी रही।

लोको पायलट गायब, खड़ी रही ट्रेन
रेलवे स्टेशन पर रविवार रात गाड़ी संख्या 04208 प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो ट्रेन का लोको पायलट काफी देर नहीं आया। इससे आलमनगर जाने वाले यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर आए। उन्होंने हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें सूचना दी गई कि दूसरा लोको पायलट ट्रेन को आगे ले जाएगा। हालांकि यात्रियों की नाराजगी कम नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button