पैनोरमा स्टूडियोज ने एंथोलॉजिस्ट स्टूडियो के साथ की साझेदारी, इस फिल्म को करेंगे कोरियन भाषा में शूट

भारतीय प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज ने दक्षिण कोरिया के एंथोलॉजिस्ट स्टूडियो के साथ साझेदारी की है। अब दृश्यम फिल्म को कोरियन भाषा में भी बनाया जाएगा। गौरतलब है कि दृश्यम फिल्म को हिंदी में भी काफी पसंद किया जाता है।

यह पार्टनरशिप रविवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंडियन पवेलियन में की गई।फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक और जय चोई घोषणा के समय उपस्थित थे।

पहले यह फिल्म चाइनीज भाषा में बन चुकी है। मलयालम क्राइम थ्रिलर दृश्यम में मोहनलाल की अहम भूमिका है। वह इंस्पेक्टर जनरल के बेटे की हत्या के मामले में एक संदिग्ध है, लेकिन वह खुद को और अपने परिवार को पुलिस से बचाने के लिए सभी हथकंडे अपनाता है।

दृश्यम फिल्म साल 2013 में आई थी। इसे जीतू जोसेफ ने लिखा और निर्देशित किया था। इसके बाद दृश्यम को 4 भारतीय भाषाओं में बनाया गया। इनमें तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी शामिल हैं। दृश्यम का अगला पार्ट दृश्यम 2 भी आया। इसके हिंदी वर्जन में अजय देवगन और तब्बू की अहम भूमिका थी।

Related Articles

Back to top button