‘भाजपा की भाषा बोल रहे हैं पलानीस्वामी’, जानिए किस बात पर भड़के डीएमके प्रमुख और सीएम स्टालिन

चेन्नई:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शनिवार को आरोप लगाया कि एआईएडीएमके महासचिव एदापद्दी के पलानीस्वामी इन दिनों भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भजापा और एआईएडीएमके मिले हुए हैं। स्टालिन ने केंद्रीय बजट में तमिलनाडु की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि बीते कुछ वर्षों से राज्य को कोई फंड नहीं मिला है।

पलानीस्वामी के आरोप पर भड़के स्टालिन
दरअसल हाल ही में एआईएडीएमके महासचिव के पलानीस्वामी ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे इंडी गठबंधन के लिए बड़ा झटका हैं। जब पलानीस्वामी के बयान पर सीएम स्टालिन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि पालनीस्वामी का बयान देखकर लगता है कि यह भाजपा का बयान है। एआईएडीएमके का शीर्ष नेतृत्व भाजपा की भाषा बोल रहा है। उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके और भाजपा का पर्दे के पीछे गुप्त गठबंधन है और वे इसे साबित कर सकते हैं। डीएमके चीफ ने कहा कि पलानीस्वामी को बयान देने से पहले अपनी असफलताओं पर ध्यान देना चाहिए।

गठबंधन में दरार की बात नकारी
‘उंगालिल ओरुवन’ अभियान के दौरान डीएमके अध्यक्ष ने मीडिया से बात की। इस दौरान उनसे पुडुकोटिल जिले में पानी के टैंक में मानव मल मिलाने की घटना की, डीएमके की सहयोगी सीपीआईएम और वीसीके द्वारा की जा रही सीबीआई जांच की मांग को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या गठबंधन में कोई मतभेद हैं? इसके जवाब में स्टालिन ने कहा कि विचारों में मतभेद हो सकते हैं फिर चाहे वो परिवार हो या कार्यालय या कोई और जगह। अपने विचारों को व्यक्त करना ही लोकतंत्र है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर स्टालिन ने कहा कि इसमें बहुत देरी की गई। इस दौरान स्टालिन ने अपनी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया। सीएम स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में तमिलनाडु की उपेक्षा की गई और बीते कुछ वर्षों से तमिलनाडु को बजट में कोई फंड नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button