इंडियन एयरफोर्स के 8 लड़ाकू विमान पर पाकिस्तान की नजर, क्या ये मिशन होगा कम्पलीट

इंडियन एयरफोर्स के 8 लड़ाकू विमान सऊदी अरब की धरती पर उतरे हैं। ये अब तक के इतिहास में पहला मौका है कि जब भारतीय वायुसेना के विमान सऊदी अरब की धरती पर उतरे हों।

26 फरवरी को 8 भारतीय लड़ाकू विमान सऊदी अरब के एयरबेस पर उतरे थे। इसे एक ‘फ्रेंडली’ स्टॉपओवर के रूप में बताया जा रहा है। इसके तहत यहां विमानों में ईंधन भरा गया और रखरखाव की जांच की गई।

आज से पहले सऊदी अरब के किसी एयर बेस पर भारतीय वायु सेना का विमान नहीं उतरा था। इस घटना को भारत और सऊदी अरब के संबंधों में ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जिन भारतीय विमानों ने सऊदी अरब के एयरफोर्स बेस पर लैंड किया, उनमें 5 मिराज 2000 लड़ाकू विमान, दो सी-17 ट्रांसपोर्ट विमान और एक आईएल-78 टैंकर शामिल था। इन विमानों में 145 एयर वॉरियर्स भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button