भारत-पाक सीमा पर उड़ता दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF के जवानों ने फिर किया ऐसा…

पठानकोट (Pathankot) में भारत-पाक सीमा (Indo-Pak border) पर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) की मूवमेंट देखी गई. रात तकरीबन 1 बजे बमियाल बॉर्डर की डिंडा पोस्ट पर यह मूवमेंट देखी गई. बीएसएफ के जवानों ने तुरंत ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की.

बताया जा रहा है कि ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग कर दी गई. इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा की ओर चला गया. फिलहाल बॉर्डर से सटे इलाके में पंजाब पुलिस और बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस घटना की जानकारी सीओ को दी. सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस के एसआई जयप्रकाश भी बिंजौर पोस्ट पर पहुंचे.

बीएसएफ ने बीत 9 फरवरी को दो पैकेट में करीब चार किलोग्राम आरडीएक्स (विस्फोटक), पिस्तौल और बम बनाने का सामान बरामद किया, जिसे पाकिस्तान के जरिए आए ड्रोन से पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर भारतीय क्षेत्र में गिराया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में लगा कि पैकेट में मादक पदार्थ है, लेकिन जब उन्हें खोला गया तो उनमें से करीब 4.7 किलोग्राम आरडीएक्स, चीन निर्मित पिस्तौल, दो मैगजीन जिनमें 22 गोलिया थीं, तीन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, टाइमर उपकरण, विस्फोट करने में इस्तेमाल तार, छर्रे, बैटरी, इस्पात का कनस्तर, नायलॉन के धागे, प्लास्टिक की पाइप, पैकिंग का सामान और एक लाख रुपये नकद मिले.’

यह पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ने इस तरह की नापाक हरकत की हो. इससे पहले भी पाकिस्तान ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है लेकिन हमारे सुरक्षा जवानों ने उसकी नापाक हरकत को नाकाम कर दिया. इससे पहले भी गुरदासपुर और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे. बीएसएफ ने फायरिंग कर उन्हें भगाया. गुरदासपुर सेक्टर में भारतीय सीमा में घुस रहे पाक ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर लौटने पर मजबूर कर दिया.

Related Articles

Back to top button