पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कभी भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बात से सहमत जल्दी नहीं हो पाता है. एशिया कप को लेकर  बीसीसीआई ने बयान जारी किया कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने नहीं भेजेगा तो पीसीबी को मिर्ची लगी.

बीसीसीआई ने राजनीतिक कारणों पाकिस्तान ना जाकर खेलने की बात को सबके सामने रखी थी.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार जिद पर अड़ा रहा और भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दे डाली.

भारत के साथ जब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आगे आकर उनके हाईब्रिड मॉडल को मानने के मना किया तब जाकर वह पीछे हटने को तैयार हुआ. एशिया कप की मेजबानी के महज 4 मुकाबले पाकिस्तान को मिले और बाकी मुकाबले श्रीलंका को दिए गए.

आईसीसी वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आनाकानी पर आईसीसी ने अपनी तलवार चलाई है. पीसीबी की तरफ से भारत के जिन जगहों पर पाकिस्तान के मुकाबले होने हैं उनको लेकर आपत्ति जताई गई थी. 

Related Articles

Back to top button